Jammu-Kashmir: आतंकी हमले में शहीद हुए पांचो जवानों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि

Jammu-Kashmir: CM Dhami paid tribute to the five soldiers martyred in the terrorist attack. Kathua terror attack, 5 soldiers of Uttarakhand, Uttarakhand CM, Pushkar Singh Dhami, soldiers of Uttarakhand martyred, Kathua, Jammu and Kashmir, Punch, Srinagar, Terrorist Attack, #Kathua, #uttarakhand, #CMDhami, #PUNCH, #Kashmir, #jammukashmir, #shrinagar-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कठुआ के आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के पांचों जवानों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार यानी आज 9 जुलाई को श्रद्धांजलि दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं। उत्तराखंड वीरों की भूमि है और वे मेरे परिवार के लोग थे और आतंकियों ने जो ये कायराना हरकत की है उसका जवाब दिया जाएगा।

Read Also: FIR Registered Against Virat’s Pub: कोहली के पब पर पुलिस का शिकंजा, one8 पब पर FIR दर्ज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत दुखद है, पूरे उत्तराखंड के लिए, देश के लिए विशेषकर उनके परिवार के लोगों के लिए जिन्होंने अपने आदमी जन खोए हैं। किसी ने बेटा खोया है, किसी ने पति खोया है, किसी ने भाई खोया है और हम सब ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है हमारे लिए बहुत दुखद है और जो ये कायराना हरकत हुई है इस कायराना हरकत का पूरी तरह से जवाब दिया जाएगा। इनको नेस्ताबूत किया जाएगा और इनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा। ऐसे समय में हम परिवार के साथ हैं हर प्रकार से क्योंकि वे हमारे परिवार के सदस्य हैं परिवारिक जन थे। हमले में शहीद हुए जवानों में पौड़ी से राइफलमैन अनुज नेगी, रुद्रप्रयाग से नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, टिहरी से नायक विनोद सिंह, पौड़ी से कमल सिंह और टिहरी से आदर्श नेगी शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *