शीतलहर से कड़ाके की ठंड, श्रीनगर में शून्य से 5.3 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान

Jammu Kashmir: Cold wave intensifies, temperature in Srinagar drops to 5.3 degrees below zero, Haryana weather,IMD,Indian Meteorological Department,Punjab Weather,Snowfall,WEATHER UPDATE,Cold waver, Update,Haryana weather,IMD,Indian Meteorological Department,Punjab weather,snowfall,weather update,cold wave, Kashmir temperature, srinagar temperature, gulmarg temperature, pahalgam temperature, jammu kashmir snowfall, kashmir weather, meteorological department, Srinagar News in Hindi, Latest Srinagar News in Hindi, Srinagar Hindi Samachar, Kashmir temperature, Srinagar temperature, Gulmarg temperature, Pahalgam temperature, jammu kashmir snowfall, kashmir weather, meteorological department, #JammuAndKashmir, #jammukashmir, #srinagar, #gulmarg, #temperature, #Pahalgam, #LatestNews, #weather, #MeteorologicalDepartment, #snowfall

Jammu Kashmir: कश्मीर में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। इसके अलावा डल झील समेत कई जलाशयों के किनारों पर बर्फ जम गई है। अधिकारियों ने मंगलवार यानी की आज 17 दिसंबर को इसकी जानकारी दी।

Read Also: DDCA president: कीर्ति आजाद को हराकर रोहन जेटली फिर बने DDCA अध्यक्ष

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने ये भी बताया कि शहर के कई इलाकों और घाटी में बाकी जगहों पर पानी की पाइपलाइन में भी बर्फ जम गई है। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने और 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है। इसके अलावा, घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने और अगले तीन दिनों के दौरान कई इलाकों में शीत लहर चलने के भी आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *