Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शनिवार को सेना ने मुठभेड़ खत्म होने तक कुल 6 आतंकी ढेर किए हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए, जिसमें से एक हरियाणा का निवासी है।
Read Also: Jagannath Rath Yatra: इतनी प्रसिद्ध क्यों है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, जानिए पूरी कहानी ?
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है और वहीं सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ कुलगाम के मोदेरगाम और चिनिगाम गांवों में हुई। मारे गए 6 आतंकवादियों में से 2 मोदेरगाम में और बाकी 4 चिनिगाम में मारे गए हैं। ये सभी आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंध रखते थे और कुलगाम और शोपियां जिलों के मूल निवासी थे। मुठभेड़ की जगहों से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं।
Read Also: NEET-UG 2024: नीट यूजी परीक्षा 2024 से संबंधी याचिकाओं पर कल होगी SC में सुनवाई
गौरतलब है, Jammu Kashmir में सेना को कुलगाम में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था। उसी को आधार मानते हुए सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ दो जगहों पर हुई।
