Jammu Kashmir: कश्मीर के कुछ इलाकों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से गुरुवार यानी की आज 30 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है।
Read Also: महाकुंभ मेले में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रयास तेज
मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के ‘चिल्लई-कलां’ का गुरुवार 30 जनवरी को आखिरी दिन है। ‘चिल्लई-कलां’ के दौरान जम्मू कश्मीर में हाड़ कंपाने देने वाली सर्दी पड़ती है। इसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्लई- खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्लई -बच्चा’ होता है।