Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम सहित पूरे अनंतनाग में मंगलवार को प्रशासन ने सार्वजनिक पार्कों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। इलाके के लोगों और पर्यटकों ने इस कदम का स्वागत किया है।पहलगाम के करीब बैसरन में इसी साल 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद इलाकों में पार्कों सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था.…Jammu ashmir News
Read also- अहमदाबाद विमान हादसे के दौरान हॉस्टल से कूदे थे छात्र, नया वीडियो आया सामने
आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।कोकरनाग का बॉटनिकल गार्डन भी दोबारा खोले गए पार्कों में शामिल है। यहां मंगलवार सुबह स्कूली बच्चे और इलाके के लोग पार्क में आने वालों का गर्मजोशी से स्वागत अगवानी करते दिखे।
Read also- दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, कई जगहों पर हुई बैरिकेडिंग
पार्क दोबारा खुलने के बाद कोकरनाग के लोग और पार्क स्टाफ पर्यटकों से एक बार फिर कश्मीर घाटी आने की अपील कर रहे हैं।
पहले चरण में आठ सार्वजनिक पार्क खोले जा चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पूरे इलाके में और भी पर्यटन स्थल फिर से खुल जाएंगे। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को भी उम्मीद है कि इस कदम से लोग बड़ी संख्या में दोबारा इलाके में घूमने पहुंचेंगे।