जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार शाम मोर्टार फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक और व्यक्ति घायल हो गया।अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोग एक पुराने मोर्टार के गोले को वन क्षेत्र से उठाकर ले जा रहे थे, इसी दौरान सुम्ब इलाके में विस्फोट हुआ।पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने कहा कि ये मामला वन क्षेत्र से उठाए गए मोर्टार के गोले से छेड़छाड़ से जुड़ा है।उन्होंने पीटीआई-वीडियो को बताया कि इस तरह का हादसा इलाके में पहले भी हो चुका है।एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Read also-डंकी की आंधी में रणबीर कपूर की एनिमल ने कमाए इतने करोड़,देखें 22 दिनों में कलेक्शन
बेनम तोश, एसएसपी, सांबा:यहां पर दो युवक जंगल में गए हुए थे, वहां उन्हें मोर्टर शेल मिला है और उसके साथ खेल रहे थे, जकिया करने लगे तो फट गया और उसके बाद एक अनफॉर्चुनेट डेथ हो गई लड़के की और एक को इंजरी आईं हैं, जिन्हें जम्मू जीएमसी के लिए रेफर किया गया है।इस समय मैं और मेरे साथ एसएचओ कन्सर्न और चौकी अफसर कन्सर्न और अन्य अधिकारी यहां पर पहुंचे हुए हैं। इस समय चांदली गांव में ही हैं और लोगों से बात कर रहे हैं। वैसे इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है, बस इतना ही है कि आतंकवाद से जुड़ी कोई घटना नहीं है, नेगलिजेंस एक्ट हुआ है और यहां पर ये मोर्टार शेल पड़ा हुआ है और भूतकाल में ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

