Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंड्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की रविवार 5 जनवरी को दम घुटने से मौत हो गई। बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपती और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराए के मकान में मृत पाए गए।
Read Also: प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाई जा रही गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती, CM सैनी ने किया कोटि-कोटि नमन
पड़ोसियों ने दिन में परिवार की कोई गतिविधि नहीं देखी तो उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार की मौत दम घुटने से हुई है। घाटी में 40 दिनों की कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लोग ज्यादातर अपने घरों में ही रह रहे हैं और अंगीठी जलाकर खुद को गर्म रख रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है।
