Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में बस पलटने से छात्रा की मौत, 17 घायल

Jammu Kashmir: Student dies, 17 injured as bus overturns in Kupwara, Kupwara, college bus accident, 1 dead, Kupwara, college bus accident, 1 dead, today's latest news, today's big news, today's breaking news, series of news, Janata Janta Se Rishta, Janata Se Rishta News, Bharat News Mid Day Newspaper, Hindi News Hindi News, #Kupwara, #accident, #BusAccident, #latestnews

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार यानी की आज 12 अप्रैल को एक कॉलेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। 27 छात्रों को पिकनिक पर ले जा रही सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा की एक बस हंदवाड़ा के बांदीपोरा इलाके के पास पलट गई।  Jammu Kashmir:

Read Also: शक्ति जिले में दलित युवक पर हमला करने के आरोप में चार आरोपित गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हंदवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में से दो को यहां के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि 15 का हंदवाड़ा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read Also: डिब्रूगढ़ में 11 दुर्लभ छिपकलियां जब्त, STF की छापेमारी में 3 गिरफ्तार

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजाज अहमद भट्ट ने बताया कि अर्ली मीनिंग एक डिग्री कॉलेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें एक बच्ची की मौत हो गई। उसको जब अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। दो को अभी अस्पताल ने यहां रेफर किया गया। बाकी का इलाज चल रहा है। 17 लोग घायल हैं और दो को बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *