Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर आने वाले सैलानियों को शहर में बंद पड़े शौचालयों की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।हर साल बड़ी तादाद में सैलानी श्रीनगर की कुदरती खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि खराब शौचालय बड़ी चिंता का सबब बन गए हैं। इसकी वजह से सैलानियों के साथ-साथ शहर के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Read also- Agra: दीवाली से पहले सोने- चांदी के बढ़े दामों को लेकर क्या बोले ग्राहक और दुकानदार ?
पब्लिक टॉयलेट की कमी से बढ़ी परेशानी- जम्मू कश्मीर में सिर्फ श्रीनगर ही नहीं बल्कि पहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग समेत कई दूसरे खास टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।इन जगहों पर आने वाले कई टूरिस्ट, खासकर महिलाएं, बेहतर पब्लिक टॉयलेट की कमी की वजह से खराब इंतजामों की शिकायत करती हैं।नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि वे इस समस्या को जानते हैं और इसे ठीक करने के लिए कदम उठा रहे हैं।पिछले साल कश्मीर घाटी में करीब दो करोड़ सैलानी पहुंचे थे। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि पूरे इलाके में सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए ताकि टूरिस्टों को परेशानी न हो और वे अपनी यात्रा की सुखद यादें लेकर लौटें।
Read also- Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ ने ओडिशा के तटीय जिलों में मचाई तबाही, राहत कार्य शुरू
डॉ. ओवैस अहमद, आयुक्त, श्रीनगर नगर निगम: हमारे पास श्रीनगर में लगभग 750 से ज्यादा टॉयलेट सीटें हैं, जिन्हें पब्लिक टॉयलेट या कम्युनिटी टॉयलेट के रूप में जाना जाता है। इस चीज का ध्यान रखा जाता है कि मार्केट प्लेसेस, टूरिस्ट प्लेसेस, इन सबके आस-पास टॉयलेट्स हों। कुछ जगहो पर लोकेशन को देखते हुए, फिर उनको कट-शॉर्ट भी किया गया है, बट हमारे पास जहां पर भी स्पेस अवेलेबल है, जहां पर भी प्रोपोजल है, जहां से भी डिमांड आती है, एसएमसी पूरी तरह से सशक्त
है। हमारे पास फंड है और हम टॉयलेट बना सकते हैं।”