Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले के दूरदराज के इलाके में जंगल में शनिवार 10 अगस्त को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन जवान घायल हो गए।
Read Also: PM मोदी ने वायनाड में भूस्खलन क्षेत्रों का किया निरीक्षण, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से सर्च पार्टियों पर गोलीबारी करने पर सुरक्षा बलों ने जवाब में गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
