Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शाहदरा शरीफ में बाबा गुलाम शाह बादशाह दरगाह का दो दिवसीय सालाना उर्स शनिवार यानी की आज 5 जुलाई से शुरू हो रहा है। राजौरी में स्थित पवित्र दरगाह के इस दो दिन के सालाना उर्स में देशभर से हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।
Read Also: ITBP की महिला पर्वतारोहण टुकड़ी को लद्दाख शिखर के लिए दिल्ली से किया गया रवाना
राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा और एसएसपी राजौरी गौरव सिकरवार ने दरगाह का दौरा किया। यहां एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में देश के अलग-अलग हिस्सों से दरगाह पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करने पर जोर दिया गया। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बिजली-पानी, परिवहन और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।