Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में मंगलवार यानी आज 14 जनवरी को भीषण शीत लहर जारी रही। डल झील जमने से नाविकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read Also: दर्दनाक हादसा… सुनसान घर में आग लगने से 10 कुत्तों की जलकर हुई मौत
मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में घाटी में शुष्क मौसम रह सकता है। विभाग ने कहा कि 18 जनवरी तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा। 15 और 16 जनवरी को अलग-अलग ऊंचाई वाली जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर में इन दिनों 40 दिनों का ‘चिल्लई-कलां’ चल रहा है। इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती है। ये 30 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्लई-बच्चा’ आएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter