Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सुनसान पड़े एक घर में आग लगने से कम से कम 10 कुत्तों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार 13 जनवरी को ये जानकारी दी।
Read Also: दिल्ली-NCR में ठंड और बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम संजीवनी नगर इलाके में हुई। संजीवनी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पटेल ने बताया कि आग में 10 कुत्तों की मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग जब लगी, तो घर में कोई मौजूद नहीं था। संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने कहा कि घर काजल कुंडू नाम की एक महिला ने किराए पर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also: पानी की टंकी पर चढ़ा बीड सरपंच का भाई, दी आत्महत्या की धमकी
पड़ोसियों का कहना है कि बगल में एक घर है, वहां एक महिला किराये पर रहती थी। उनके घर में छोटे-बड़े सब मिलाकर आठ-दस कुत्ते थे। कल रात में करीब साढ़े सात बजे के आसपास हमें जानकारी मिली की उस घर में आग लग गई है। बाहर निकल के देखा तो कमरे के अंदर से बहुत तेज लपटे आ रही थीं। कुत्तों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रही थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter