Omar Abdullah Oath: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला, पांच मंत्रियों सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी और सतीश शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Read also-तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, जलभराव से बचने के लिए लोगों ने फ्लाईओवर पर कार की पार्क
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया के ये नेता रहे मौजूद- उमर के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, प्रकाश करात, कनिमोई और महबूबा मुफ्ती जैसे नेता शामिल हुए।शपथ ग्रहण समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पठानी सूट और कोट पहने 54 साल के अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।
Read also-Bundi: राजस्थान में बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप, वन अधिकारी ने दिया ये बयान
उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात- जम्मू कश्मीर के नए चुने गए मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को श्रीनगर में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीटीआई वीडियो से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर शासन करने की अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन ये उनकी सरकार के लिए एक सुनहरा मौका भी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
