Jamshedpur News : जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 25 से 28 दिसंबर 2025 तक होने वाले टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में 126 प्रोफेशनल गोल्फर दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के लिए मुकाबला करेंगे। यह पीजीटीआई सीजन का आखिरी चरण है, जिसमें देश के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।टॉप 50 खिलाड़ी और टाई वाले खिलाड़ी दो राउंड के बाद कट में जगह बनाएंगे। Jamshedpur News Jamshedpur News Jamshedpur News Jamshedpur News
Read also-दिल्लीवासियों ने 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा मे सांस, एक्यूआई गिरकर 220 पर पहुंचा
इस टूर्नामेंट में कुछ टॉप भारतीय प्रोफेशनल खिलाड़ी जैसे 2025 पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन युवराज संधू, 2024 पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन वीर अहलावत, शौर्य भट्टाचार्य, अर्जुन प्रसाद, मनु गंडास, अंगद चीमा, ओम प्रकाश चौहान (पूर्व चैंपियन), अजीतेश संधू, राशिद खान, खलिन जोशी और चिक्करंगप्पा, हिस्सा लेंगे।
Read also – ‘धुरंधर 2’ अब पैन इंडिया होगी रिलीज, साउथ की 4 भाषाओं में सिनेमाघरों में देगी दस्तक
इस फील्ड के टॉप विदेशी खिलाड़ी हैं श्रीलंका के एन थंगाराजा और मिथुन परेरा (पूर्व चैंपियन), बांग्लादेश के एमडी सिद्दीकुर रहमान और जमाल हुसैन, चेक गणराज्य के स्टेपन डेनेक, अमेरिकी कोइचिरो सातो, नेपाल के सुभाष तमांग और युगांडा के जोशुआ सील।ओम प्रकाश चौहान और मिथुन परेरा के अलावा, इस फील्ड में अन्य पूर्व टाटा ओपन चैंपियन हैं मुकेश कुमार, शमीम खान और गुरकी शेरगिल। स्थानीय चुनौती का नेतृत्व प्रोफेशनल कुरुश हीरजी करेंगे। Jamshedpur News
