(कृष्ण बाली): हर शनिवार की तरह आज एक बार फिर अम्बाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा जनता दरबार लगाया गया। पुरे प्रदेश से हज़ारों की संख्या में फरियादी कड़ाके की ठंड होने के बावजूद अम्बाला कैंट रेस्ट हाउस में आयोजित जनता दरबार में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। गृह मंत्री ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए स्टैंडिंग हीटर का भी प्रबंध किया। इस मौके पर सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रह मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारीयों को निर्देश भी दिए। आज एक बार फिर गृह मंत्री अनिल विज एक्शन मोड़ में नजर आये और उन्होंने कईं SP को लताड़ भी लगाई।
अम्बाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा जनता दरबार लगाकर पुरे प्रदेश से आये हज़ारों की संख्या में फरियादियों की फरियाद को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और उनके समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए। जैसे ही गृह मंत्री अनिल विज रेस्ट हाउस पहुंचे तो लोगों ने उनके स्वागत अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ शिकायतों पर झझर SP व् पंचकूला SP को लताड़ भी लगाई। आज फिर ज्यादातर मामले पुलिस से संबंधित आये। लोगों की शिकायत थी की पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
गृह मंत्री अनिल विज लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुरंत झझर SP और पंचकूला SP को लताड़ भी लगाई। इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ये कोई मेरे हलके के लोग नहीं हैं बल्कि सभी हलकों के लोग है। मेरा ये दायित्व बनता है की जो भी मेरे पास शिकायत लेकर आये में उसकी शिकायत का समाधान करूँ। उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहा हूँ। कुछ अधिकारीयों को गृह मंत्री द्वारा दोबारा निर्देश भी दिए गए जिस पर उन्होंने कहा कि मेरा नाम अनिल विज है और ये तो नहीं हो सकता कि मैं अपने प्रदेश की जनता को रोने बिलखने दूँ।
Read also: मोदी कैबिनेट के संभावित फेरबदल को लेकर अटकलें, आगामी लोकसभा चुनाव की मजबूत तैयारी
हरियाणा में लगातार नशा कारोबारी पकड़े जा रहे है जिनका कनेक्शन दूसरे राज्यों से होता है। गृह मंत्री ने कहा कि जो बाहर के लोग कर रहे है। हम उनको भी पकड़ रहे है और हम रेगुलर पकड़ रहे है और रेगुलर रेड कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैं डेट डिसाइड करता हूँ और उस दिन मेरे सारे हरियाणा की पुलिस रेड करती है और मेरे पास सारा डाटा होता है की किस SP ने कितना काम किया और उसी के आधार पर मेरे SP कितने एक्टिव है मैं उसका अध्ययन करता हूँ। उन्होंने कहा की जो कुछ नहीं करते उनका पता है फिर मुझे की इसने तो कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा की मैं तो रेगुलर महीने में कभी 2 बार कभी 3 बार ये अनाउंस करता हूँ की कल रेड मारी जाएगी। वहीँ उन्होंने कहा कि नशा कारोबारी कहीं से भी आये उसको पकड़ना हमारा काम है। उन्होंने कहा की जो मुक़दमे दर्ज है और उनकी करवाई नहीं हुई और जो संगीन मामले है उनकी सारे प्रदेश से मैंने डिटेल मांगी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

