अंबाला(कृष्ण बाली): जननायक जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में 1 महीने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज से हुई है।
पार्टी द्वारा मेम्बरशिप ड्राइव के लिए 55 वरिष्ठ पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से सभी जिलों में प्रभारी भी नियुक्त किए गए है।
अंबाला में प्रभारी कुलदीप मुल्तानी की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। सबसे पहले जिला प्रधान दलबीर पुनिया ने फार्म भरकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर सदस्यता अभियान के अंबाला प्रभारी कुलदीप मुल्तानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज से शुरू हुआ मेम्बरशिप ड्राइव 25 सिंतबर तक चलेगा, जिसमें हर हल्के से 500 एक्टिव सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
सभी हल्का व जिला के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इनैलो व राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के गठबंधन पर जजपा नेता ने कहा कि इन दोनों पार्टियों का ग्राउंड लेवल पर कोई आधार नही है, इससे कोई फर्क नही पड़ेगा।
जजपा के सदस्यता अभियान पर सबसे पहले फार्म भरकर एक्टिव सदस्यता लेने वाले जिला प्रधान ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारी गांव व वार्ड में जाकर एक्टिव सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
