( अंशिका राणा )-javaan-किंग खान की फिल्म “जवान” को आने में अभी समय है, ऐसे में फिल्म मेकर्स ने फैंस के लिए फिल्म का प्रीव्यू रिलीज कर दिया। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। पठान के बाद अब किंग खान जवान बनकर लौटे हैं। इसी के साथ इस बार भी शाहरूख खान ने फैंस को फिर से इंप्रेस किया है। खबरों के अनुसार फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई और फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। 2 मिनट 15 सेकंड के ट्रेलर शाहरूख धूम मचाते दिखेंगे। फिन्म का प्रीव्यू आने के बाद फैंस में फिल्म के लिए उत्सुकता अलग लेवल पर पहुंच गई है।
Read also –मजदूरी कर पत्नी ने बेरोजगार पति को पढ़ाया, अफसर बनते ही पति ने दिया धोखा
प्रीवयू पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म का प्रीव्यू देखने के बाद फैंस के मुहं से बस एक ही बात निकल रही है कि धमाकेदार….धमाकेदार। प्रीवयू में शुरू से लेकर आखिर तक हर सीन दमदार है। विडीयो की शुरूआत में किंग खान मजेदार डायलॉग बोलते दिखे, वे बोलते हैं कि “ मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं। मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं। मैं अच्छा हूं या बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं। ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं“।
प्रीवयू में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली। इसमें दीपिका पादुकोण की सरप्राइजिंग एंट्री रही। यह बात अभी तक सीक्रेट थी कि इसमें दीपिका भी हैं, मेकर्स ने इसकी भनक किसी को भी नहीं लगने दी। लोगों का कहना है कि अगर प्रीवयू इतना दमदार है तो फिल्म कितनी दमदार होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
