Neeraj Chopra : पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग मीट में हिस्सा लेंगे और अगले महीने सीजन की आखिरी डायमंड लीग ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे।लंबे वक्त से कमर की चोट से जूझ रहे नीरज ने आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
Read also-आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी के रिएक्टर में धमाका, 7 शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा डायमंड लीग कार्यक्रम – दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट 26 साल के नीरज ने शनिवार को लुसाने में डायमंड लीग मीट में हिस्सा लेने की बात कही थी जिसकी वजह से अब उनकी सर्जरी पर फैसला सीजन के खत्म होने के बाद होगा।नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे।
मौजूदा सीजन का डायमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप सिक्स में रहना होगा।पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डायमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों का जैवलिन थ्रो इवेंट भी शामिल है।
Read also-ब्राजील की नौसेना के कमांडर एडमिरल एम. एस. ऑलसेन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
आठ अगस्त को ओलंपिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और चोट से जूझने के बावजूद इस सीजन को शानदार तरीके से खत्म करने के लिए पूरी तरह हैं।नीरज का मुकाबला लुसाने में टॉप खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में टॉप छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं।सिर्फ पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स की दुनिया को चौंका दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
