(अजय पाल)Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 18 दिन हो गए है। बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की फिल्म ने तहलका मचा रखा है और जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अपने अपनिंग डे यानी पहले दिन ही 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।
इस बीच अब हम आपको किंग खान की इस फिल्म के 18वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि शाहरुख खान की ‘जवान’ अपनी रिलीज के 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है।
Read also-ब्लड के नेचुरल तरीके से साफ करता है करेला, जानें कड़वाहट दूर करने के उपाय
जवान’ मूवी की कलेक्शन – जवान मूवी की बीते 17 दिनों की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़ और 17वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है।
जवान’ की स्टारकास्ट – शाहरुख खान की इस फिल्म में उनके अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, विजय सेतुपति, योगी बाबू, प्रियामणि, एजाज खान, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, अश्लेषा ठाकुर, लहर खान और गिरिजा ओक नजर आए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

