अजय पाल – हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस व सपा नेता जया बच्चन आए दिन अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर जया बच्चन का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी को पोज देते समय बहुत खुश नजर आ रही है। हाल में जया बच्चन सेलिब्रिटी डिजाईनर अबू जानी व संदीप खोसला की फैशन फिल्म में शामिल होने के लिए पहुंची। जया बच्चन ने पैपराजी को पोज दिए उन्होंने फोटोग्राफर से बातचीत भी की उन्हें समझाने की कोशिस की कभी कभी उन्हें गुस्सा क्यों आता है। जया बच्चन ने बताया जब सेटअप लगा हो फोटोग्राफर लाईन में लगे हो सेलिब्रिटी का वेट कर रहे हो तब ठीक लगता है। लेकिन जब कुछ पर्सनल होता है। Jaya bachchan viral smile video
View this post on Instagram
फोटोग्राफर जबरन कैमरा लेकर घुस जाते है या चुपचाप से तस्वीरो को खीच लेते है तब जया बच्चन को अच्छा नहीं लगता है। जया बच्चन ने अबू जानी के साथ फोटो खिचवाई। जैसे ही फोटोग्राफर से विन्म्र व्यवहार में जया बच्चन को वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ फैन्श हैरान रह गए। आपतो बता दे कि 17 जनवरी को जया व अमिताभ बच्चन इंदौर दौरे पर गए थे। सुरक्षाकर्मी जया को फूलों का गुलदस्ता देते है कुछ समय बाद इंदौर में पैपराजी, व सुरक्षाकर्मियों को फोटो किल्क न करने को लेकर जया बच्चन बहुत भड़क जाती है।
Read also:- दीपिका पादुकोण के ऑस्कर प्रेजेंटर बनने पर विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्विट, बोले- ‘अच्छे दिन’
जया बच्चन जल्द ही रॅाकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेगी
जल्द ही जया बच्चन फिल्म रॅाकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली है इस फिल्म को करण जौहर के द्रारा डायरेक्ट किया गया है। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरो मे रिलीज होगी। इस फिल्म में लीड रोल में आलिया व रणवीर सिंह होगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Jaya bachchan viral smile video