JDU की 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना

JDU EXECUTIVE MEETING

JDU EXECUTIVE MEETING :बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नई दिल्ली आवास पर शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड के टॉप लीडरों का पहुंचना शुरू हो गया।केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर के साथ सांसद संजय झा और बिहार के कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी इसी सिलसिले में सीएम के आवास पर पहुंचे।

Read Also: साथ जीने मरने की कसमें खाकर की शादी… लेकिन प्यार पड़ गया भारी! कातिल पति ने कर दिए 4 टुकड़े…

29 जून को होगी ये बैंठक- नीतीश कुमार शुक्रवार दोपहर नई दिल्ली पहुंचे और 29 जून को नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के विश्लेषण और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की पार्टी की केंद्र से मांग पर भी चर्चा होगी।

Read Also: भारी बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, यातायात प्रभावित होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

जेडीयू  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नीतीश लेंगे अहम फैसले   – भारत  की राजनीति में  नीतीश कुमार एक ऐसा नेता  हैं जो चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब सबकी नजर 29 जून को दिल्ली में होनेवाली जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिकी है. माना जा रहा है कि इस बार भी नीतीश कुमार कई बड़े फैसले ले सकते हैं। जो राजनीति का दशा व दिशा तय करेगें।फिलहाल सीएम नीतिश NDA के साथ मिलकर सरकार चला रहे है। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में करीब 100 सदस्य हैं, जिनमें सभी सांसद, सभी मंत्री और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *