नई दिल्लीः अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ने का ऐलान किया है। बेजोस इस साल के आखिर तक पद छोड़ देंगे। उनकी जगह पर अमेजन वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को सीईओ की जिम्मेदारी दी जाएगी।
अपने कर्मचारियों के लिए लिखे ब्लॉग में बेजोस ने कहा कि मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं अमेजन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाऊंगा तथा एंडी जेसी कंपनी के सीईओ होंगे।
बेजोस महत्वपूर्ण अमेजन पहलों में लगे रहेंगे, लेकिन अब वह अपने परोपकारी पहलों जैसे अपने वन डे फंड और बेजोस अर्थ फंड के अलावा क्लाउड कंप्यूटिंग और पत्रकारिता समेत अन्य व्यावसायिक उपक्रमों पर ध्यान देंगे। हालांकि, बेजोस अभी भी कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर होंगे और कंपनी में उनका दबदबा रहेगा।
जेफ बेजोस ने साल 1994 में अमेजन की स्थापना की थी। एक ऑनलाइन बुकस्टोर से अमेजन आज मेगा ऑनलाइन रिटेलर में बदल गया है, जो दुनिया भर में सभी प्रकार के उत्पादों को बेचता है।
अमेजन ग्रोसरी, स्ट्रीमिंग सर्विसेज, टीवी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित कई क्षेत्रों में पैर पसार चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
