अभिनेता सैफ अली खान की ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Jewel Thief OTT Release: Actor Saif Ali Khan's 'Jewel Thief - The Heist Begins' will be released on Netflix on April 25, Jewel thief, jewel thief release date, jewel thief will release on netflix, jewel thief will release on 25 april, jewel thief the heist begins, cast in jewel thief the heist begins, Entertainment News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Entertainment Hindi News, Jewel Thief, Jewel Thief: The Heist Begins

Jewel Thief OTT Release: अभिनेता सैफ अली खान की आगामी फिल्म ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। स्ट्रीमर ने शुक्रवार यानी की आज 28 मार्च को इसका ऐलान किया। जयदीप अहलावत अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है।

Read Also: बैंकॉक में भूकंप की वजह से गिरी निर्माणाधीन इमारत, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

“पठान” फेम फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ अपने बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है। “जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मोटी चोरी। आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया और लिखा, “25 अप्रैल को रिलीज होने वाली ज्वेल थीफ को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें। ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ में सैफ एक चोर की भूमिका में हैं, जिसे एक शक्तिशाली अपराधी ने दुनिया के सबसे मायावी हीरे – द अफ्रीकन रेड सन को चुराने के लिए काम पर रखा है।

Read Also: कठुआ में सुरक्षाबलों ने फिर शुरू किया आतंकवाद विरोधी अभियान, चौथे पुलिसकर्मी का मिला शव

इस फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हैं। फिल्म में आनंद और सैफ 17 साल बाद फिर से साथ आए हैं। इस जोड़ी ने इससे पहले “सलाम नमस्ते” (2005) और “ता रा रम पम” (2007) में साथ काम किया था। इसी साल 16 जनवरी को घर पर हुए जानलेवा हमले के बाद सैफ की ये पहली रिलीज है। 54 साल के अभिनेता पर एक हमलावर ने छह बार चाकू से वार किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *