Jhajjar: अगर आप नव वर्ष के दिन हुड़दंग करने या शराब पीकर वाहन चलाने की सोच रहे हैं। तब पुलिस उन्हें हवालात में पहुंचा सकती है। क्योंकि नव वर्ष पर जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने हुड़दंग करने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।Jhajjar
Read Also: Tourism: उत्तराखंड में नए साल के जश्न की तैयारियां तेज, भारी संख्या में पहुंच रहे है सैलानी
यह निर्णय आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि नववर्ष का उत्सव सभी लोग सुरक्षित और आनंदपूर्वक मना सकें।नए साल के जश्न के दौरान अक्सर तेज रफ्तार,नशे में ड्राइविंग,सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव,सड़क पर शोर-शराबा और कानून के उल्लंघन की घटनाएं सामने आती हैं। इस तरह की गतिविधियां न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करती हैं, बल्कि गंभीर सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं का कारण भी बन सकती हैं।
Read Also: दिल्ली: PM मोदी 2026-27 के बजट से पहले आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात
कि नए साल की रात और उसके आसपास विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। झज्जर यातायात प्रभारी वीरेंद्र ने अपनी टीम के साथ पुलिस कमिश्नर के आदेशों की पालना करते हुए शहर के बाईपास पर इस अभियान की शुरुआत की l पुलिस की टीम ने शहर के बाईपास पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की l वही नए साल की रात को प्रमुख चौराहों,सार्वजनिक स्थानों, होटल,क्लब और ढाबों के आसपास पुलिस बल की तैनाती रहेगी।Jhajjar
नशे में वाहन चलाने वालों,स्टंट करने वालों,सार्वजनिक शांति भंग करने वालों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस कमिश्नर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें,शराब पीकर वाहन न चलाएं,शोर-शराबे और हुड़दंग से बचें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिम्मेदार नागरिक बनकर ही हम नए साल का स्वागत सुरक्षित,शांतिपूर्ण और खुशहाल तरीके से कर सकते हैं।Jhajjar
