NASA: पृथ्वी ही नहीं अब चांद पर भी चलेगी कार, नासा ने बनाया ये प्लान…

nasa-now-the-car-will-run-not-only-on-the-earth-but-also-on-the-moon-nasa-has-made-this-plan-moon-research-astronauts-totaltv-news-in-hindi

NASA: टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगातार अविष्कार हो रहे हैं। जहां पहले लोग कहीं जाने के लिए पैदल ही निकल जाते थे बैलगाड़ी का उपयोग करते थे। तो वहीं अब समय की बचत और सुविधाओं को देखते हुए लोगों ने पहले साइकिल फिर बाइक और अब कार का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। केवल पृथ्वी पर ही नहीं बल्कि चंद्रमा पर भी ऐसी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बारे में चर्चा चल रही है। जिसे देखते हुए समय का भरपूर इस्तेमाल करने सुविधाओं के लिए नासा (NASA) ने एक शानदार उपाय सोचा है, वो क्या है आइए जानते हैं।

Read Also: Madhya Pradesh: खजुराहो के वोटरों के लिए बेरोजगारी बड़ा मुद्दा

दरअसल, नासा चंद्रमा पर बेहतर तरीके से रिसर्च वर्क करने के लिए अब कार बनाने का प्लान बना रहा है। नासा ने इस काम के लिए तीन कंपनियों इंट्यूशिव मशींस (Intuitive Machines), लूनर आउटपोस्ट (Lunar Outpost) और वेंटुरी एस्ट्रोलैब (Venturi Astrolab) को चुना है। इन तीनों कंपनियों को नासा ने अर्टेमिस मून मिशन ) के लिए लूनर रोवर बनाने के लिए कहा है।

Read Also: Reserve Bank: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार सातवीं बार नहीं किया बदलाव, 6.5 प्रतिशत पर कायम

चंद्रमा पर एस्ट्रोनॉट्स कार चला सकें और बेहतर तराके से रिसर्च कर सकें इसके लिए नासा ने 2029 का टारगेट तय किया है। बजट की बात करें तो इस काम को सौंपे गए तीन कंपनियों को नासा ने कुल 38,374 करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है। ये तीनों कंपनिया इस काम के लिए गहन अध्ययन करेंगी और फिर चांद पर चलने वाली कार का निर्माण करेंगी लेकिन उन तीनों कंपनियों में से केवल एक कंपनी का ही एलटीवी चांद पर पहुंचाया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *