Jhalawar School Collapse: झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, इलाके में मची सनसनी

Jhalawar School Collapse,Rajasthan news, rajasthan hindi news, jhalawar news, jhalawar accident, school roof collapsed, piplodi village, government school accident,

Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से आठ बच्चों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए, ग्रामीणों ने छात्रों को सुरक्षित बाहर न निकालने के लिए स्कूल के शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया।एक ग्रामीण ने दावा किया, स्कूल में आठ बच्चों की मौत हो गई। बच्चों ने कंकड़ गिरने की बात बताई थी फिर भी शिक्षकों ने ध्यान नहीं दिया। जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्हें यथासंभव मदद मिलनी चाहिए। ग्रामीणों में ज्यादातर भील समुदाय के हैं और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि सरकार पीड़ितों के परिवारों को मुआवज़ा, सरकारी नौकरी दे और ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दे।अधिकारियों के अनुसार, जब इमारत गिरी तो स्कूल के अंदर 36 छात्र मौजूद थे। Jhalawar School Collapse

Read also- Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 1.18 अरब डॉलर घटकर 695.49 अरब डॉलर पर

घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत ढहने से इमारत का हिस्सा ढह गया। घटना के बाद मलबे का ढेर लग गया, घबराए हुए शिक्षक, अभिभावकों व आसपास के अन्‍य लोगों ने बचाव का कार्य शुरू करते हुए बच्चों को मलबे से निकालना आरंभ किया।पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई। जयपुर से लगभग 340 किलोमीटर दूर झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के इस सरकारी स्कूल में हादसे में जान गंवाने वाले वाले पांच बच्चों की पहचान हो गई है।मनोहरथाना के थाना प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि उनके नाम कुंदर, कान्हा, रैदास, अनुराधा और बादल भील हैं।Jhalawar School Collapse

Read also- Mumbai Weather: मौसम विभाग ने लगाया तेज बारिश का पूर्वानुमान, पुलिस की लोगों से घर में रहने की अपील

घायलों को झालावाड़ अस्पताल और मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई लोगों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।Jhalawar School Collapse

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *