झारखंड विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन… रांची में नौ घंटे का बंद शुरू, सरकार ने सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

Jharkhand News: Opposition protests outside Jharkhand Assembly... Nine-hour bandh begins in Ranchi, government assures strict action Jharkhand Legislative Assembly, second day of monsoon session, Jharkhand Assembly, Jharkhand session, Monsoon session, on the second day of the monsoon session of Jharkhand Legislative Assembly, ruling party and opposition protested, Nine-hour bandh begins in Ranchi, government assures strict action Jharkhand Vidhan Sabha, second day of monsoon session, Jharkhand Vidhan Sabha, Jharkhand session, Monsoon session, on the second day of the monsoon session of Jharkhand Vidhan Sabha, ruling party and opposition staged protest

Jharkhand News: बीजेपी नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के एक दिन बाद गुरुवार यानी की आज 27 मार्च को बीजेपी, एजेएसयू और दूसरे संगठनों ने गुरुवार को रांची में प्रदर्शन किया। झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी और एजेएसयू के नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की।

Read Also: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी घायल

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “हमारी सिर्फ एक मांग है – राज्य में कानून-व्यवस्था को सही किया जाए। वहीं, बीजेपी विधायक पूर्णिमा साहू ने सवाल उठाया,”क्या झारखंड में कोई भी सुरक्षित नहीं है? सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस बीच, झारखंड सरकार ने कहा कि हत्या की गहराई से जांच होगी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार 26 मार्च को बीजेपी के रांची ग्रामीण जिला महासचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुबह से ही प्रदर्शनकारी हरमू, धुर्वा और पिस्का मोड़ जैसी जगहों पर झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *