Jharkhand News: बीजेपी नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या के एक दिन बाद गुरुवार यानी की आज 27 मार्च को बीजेपी, एजेएसयू और दूसरे संगठनों ने गुरुवार को रांची में प्रदर्शन किया। झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी और एजेएसयू के नेताओं ने कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की।
Read Also: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी घायल
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, “हमारी सिर्फ एक मांग है – राज्य में कानून-व्यवस्था को सही किया जाए। वहीं, बीजेपी विधायक पूर्णिमा साहू ने सवाल उठाया,”क्या झारखंड में कोई भी सुरक्षित नहीं है? सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस बीच, झारखंड सरकार ने कहा कि हत्या की गहराई से जांच होगी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार 26 मार्च को बीजेपी के रांची ग्रामीण जिला महासचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुबह से ही प्रदर्शनकारी हरमू, धुर्वा और पिस्का मोड़ जैसी जगहों पर झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter