Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने रविवार को रांची में अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की। कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव ने कहा, “मेरे ख्याल से कोई एजेंडा नहीं है। आज सिर्फ हम लोग मिलेंगे। चुनाव के बाद 16 जन चुने गए हैं, वो बैठेंगे। प्रभारी जी रहेंगे, ऑब्जर्वर हमारे रहेंगे। सब एक साथ बैठेंगे, मिलेंगे।
Read Also: शमी नहीं दिखा पाए कमाल, बंगाल ने पंजाब को हराया, हार्दिक ने बड़ौदा को दी ताकत
झारखंड में हेमंत सोरेन ने सत्ता में दोबारा वापसी की है। विपक्षी गुट ‘इंडिया’ ने विधानसभा की 81 में से 56 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए महज 24 सीटों पर सिमट गया। कांग्रेस के नेता रामेश्वर उरांव ने बताया कि मेरे ख्याल से कोई एजेंडा नहीं है। आज सिर्फ हम लोग मिलेंगे। चुनाव के बाद 16 जन चुने गए हैं, जो बैठेंगे। प्रभारी जी रहेंगे, ऑब्जर्वर हमारे रहें हैं इलेक्शन के दरमियानी में वो सब एक साथ बैठेंगे, मिलेंगे और फिर जो इम्पोर्टेंट हैं हमारे कार्यक्रम हैं। वो हैं मुख्यमंत्री निवास में जाना और उनको गठबंधन का नेता चुनना।
