Jharkhand: बोकारो में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, सर्च ऑपरेशन के दौरान गोला-बारूद बरामद

Jharkhand News:

Naxalites News Jharkhand: झारखंड के बोकारो में रविवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने नक्सलियों के बंकरों से एके 47 और गोला बारूद बरामद किया।सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन बोकारो पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चलाया।

Read also- दिल्ली चुनाव में PM मोदी की हुंकार, AAP पर बोले- मतदान से पहले झाड़ू के तिनके बिखर रहे

एके-47 राइफल भी बरामद-  बोकारो पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एके-47 राइफल, 90 राउंड गोला-बारूद, बोतलों के अंदर चार आईईडी, एक पेन ड्राइव, कार्ड रीडर और नकदी बरामद हुई।ये ऑपरेशन राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।

Health News: क्यों होती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ? जानिए कारण और बचाव के उपाय

मनोज स्वर्गियारी, एसपी, बोकारो- रात को हमको सूचना मिली थी कि जो हम लोगों का ऑपरेशन हुआ था 22 तारीख को उसमें जो नक्सली जो भागा हुआ था उसने जंगल में अपने वेपन और वर्दी को छुराकर सीनिल ड्रेस पहनकर वो भागा, तो उसको हम लोगों ने कल एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन विद सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर और जो हम लोगों को डिस्ट्रिक्ट पुलिस है एसडीपीओ के नेतृत्व में हम लोगों ने एक सर्च ऑपरेशन किया और सर्च के दौरान डेगागढ़ा गांव करीब 200 मीटर की दूरी पर जो जंगल है एक चट्टान के नीचे उसकी छुपी हुई एके-47 है, 90 राउंड और उसके साथ-साथ बुलेटप्रूफ जैकेट और वर्दी, जो डेली यूज में सामान साबुन और कैंची वगैरह हमने बरामद की है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *