Jim Corbett National Park : उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान एक बार फिर पर्यटकों के जोश से गुलजार हो गया है।मानसून सीजन में बंद रहने के बाद शनिवार को ढिकाला जोन को दोबारा खोल दिया गया। अधिकारियों ने एक छोटे से अनुष्ठान के बाद सीजन की पहली सफारी को हरी झंडी दिखाई।शनिवार को पार्क घूमने आए कई पर्यटकों ने उम्मीद जताई कि यहां ठहरने के दौरान उन्हें कुदरत के हसीन नजारों को निहारने का मौका मिलेगा।Jim Corbett National Park Jim Corbett National Park
Read also-Uttar Pradesh: सोनभद्र में पत्थर की खदान का एक हिस्सा ढहा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, एक शव बरामद
वन अधिकारियों के मुताबिक सड़कों, सफारी ट्रैक और रात्रि विश्राम सुविधाओं में बेहतर सुधार किए गए हैं और इसके बाद ही ढिकाला जोन को दोबारा खोला गया है।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को हर साल मानसून सीजन के दौरान बंद कर दिया जाता है।सर्दियों में बाघों, हाथियों और दूसरे वन्य जीवों को देखने और वन्य जीवन का अहसास करने के लिए हजारों पर्यटक और वन्य जीव प्रेमी जिम कॉर्बेट टाइग रिजर्व की ओर खिंचे चले आते हैं।Jim Corbett National Park Jim Corbett National Park Jim Corbett National Park
Read also- Aditya Roy Kapur Birthday : 40 की उम्र में आदित्य रॉय कपूर,करियर के उतार–चढ़ाव और चमकता सफर
उप-निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व राहुल मिश्रा ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा जो ढिकाला का जोन है, हर साल 15 नवंबर को ओपन होता है तो इस साल भी हमने पूरे जोरों-शोरों से की है उसकी, लगभग पिछले डेढ़ महीने से जो सड़कें हैं जोन की, उनकी रिपेयर्स स्टार्ट थी और आज हम पूरे जोरों-शोरों से खोल रहे हैं इस बार। हालांकि, जो सफारी है वो तो 24×7 और 365 दिन कुछ जोन्स में खुली रहती है, बट जो ढिकाला जोन में नाइट स्टे की फैसिलिटी है पूरे जोन में वो आज से शुरू हो गई है।
