Engineer Rashid on Jammu Polls : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में बुधवार को छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें 25.78 लाख वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख इंजीनियर राशिद ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे।
Read Also: World Bollywood Day: जानें कौन सी बॉलीवुड फिल्में ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट
मतदान केंद्रों पर लगी लाइन- सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और छह महिलाएं हैं।वोटिंग के लिए 3502 मतदान केंद्र बनाए हैं। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा पुख्ता की गई। प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और BJP के रवींद्र रैना मैदान में हैं।
दूसरे चरण का मतदान आज- पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशीद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं।
Read Also: Haryana News: BJP में मलाई खाने के बाद सतीश यादव ने झाडू हाथ में पकड़ ली- चिरंजीव राव
राजौरी में मतदान जारी- दूसरे फेज में सबसे ज्यादा आठ श्रीनगर में और सबसे कम दो सीटें गांदरबल जिले की हैं। इनके अलावा बडगाम और राजौरी की पांच-पांच, रियासी और पुंछ की तीन-तीन सीटों पर वोट डाले जाएंगे। श्रीनगर डिवीजन में गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम और जम्मू डिविजन में रियासी, राजौरी और पुंछ शामिल हैं। श्रीनगर की हब्बाकदल सीट पर सबसे ज्यादा 16 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में हैं। वहीं राजौरी की बुद्धल में चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।
