JMM : झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। JMM ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 35 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें CM हेमंत सोरेन को बरहेट से और कल्पना सोरेन को गांडेय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।
Read Also: Doctor Rape Case: डॉक्टरों के सस्पेंशन पर आखिर कौन लेगा फैसला ?
हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (ST) निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम BJP प्रतिद्वंद्वी साइमन माल्टो पर 25,740 वोटों से सीट जीती। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव में अपने निकटतम BJP प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा पर 27,149 वोटों से जीत हासिल की थी। यह सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। झामुमो के 35 उम्मीदवारों में से CM के भाई बसंत सोरेन दुमका से, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो नाला से, मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा से, सोनू सुदिव्य गिरिडीह से और बेबी देवी डुमरी से चुनाव लड़ेंगे।
Read Also: खून से सना चाकू और 3 बच्चों को लेकर पहुंचा थाने, बोला साहब! पत्नी बदचलन थी इसलिए मैंने गला…
बसंत ने पार्टी के गढ़ दुमका में पूर्व BJP मंत्री लोइस मरांडी को 6,842 से अधिक मतों से हराया, यह निर्वाचन क्षेत्र उनके बड़े भाई हेमंत सोरेन ने दिसंबर 2019 के विधानसभा चुनावों में दुमका और बाराहित जीतने के बाद खाली कर दिया था और बाद वाले को बरकरार रखने का फैसला किया था। विधानसभा अध्यक्ष महतो ने पिछले चुनाव में जामताड़ा में नाला सीट पर BJP के सत्यानंद झा को 3,520 वोटों के अंतर से हराया था। महतो ने 2005 और 2014 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी। JMM द्वारा घोषित अन्य उम्मीदवारों में चाईबासा से दीपक बिरुआ और जमुआ से BJP के तीन बार के मौजूदा विधायक केदार हजारा शामिल हैं, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
