JNU Conflict: दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस में इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को चुनने को लेकर दो ग्रुपों के बीच गुरुवार रात हुई झड़प में कई छात्र घायल हो गए।यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital)में भर्ती कराया गया है।झड़प का एक कथित वीडियो (Video) सामने आया है।जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं एक और क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकिल( Cycle) फेंकते हुआ दिखाई दे रहा है।
Read also-Bangladesh Fire: ढाका के रेस्टोरेंट में आग का तांडव. रेस्टोरेंट में आग लगने से 44 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
वीडियो वायरल
एक और कथित वीडियो जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग छात्रों के साथ मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं।यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के बीच हुई झड़प पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुलिस वीडियो से कर रही आरोपियों की पहचान
छात्रों के बीच हुई इस हाथापाई की घटना में एक दूसरे पर हमला करने वाले गुठ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( ABVP) और वाम संगठन(DEMOCRATIC STUDENTS FEDERATION) के है। दोनों ही गुटों ने एक दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए है। घायल छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।इस घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच हुई मारपीट की शिकायत मिली है।पुलिस फिलहाल इस मामले को लेकर कार्यवाही कर रही है। वायरल वीडियो को देखकर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
