US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को ऐलान किया कि वे राष्ट्रपति पद का अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की है।बाइडेन ने ये फैसला ऐसे वक्त लिया है जब जून के अंत में अपने विपक्षी और देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से बाइडेन पर उम्मीदवारी खत्म करने का दबाव बना रहे थे।
Read also-NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, भरतपुर से एमबीबीएस के दो छात्रों को किया गिरफ्तार
बाइडेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है।बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा कि “ये मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है।
बाइडेन (81) का ये फैसला अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से चार महीने पहले आया है।बाइडेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अमेरिकियों को संदेश दिया, “आपके राष्ट्रपति के तौर पर सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि ये मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस दौड़ से हट जाऊं और अपने कार्यकाल के बचे हुए समय में राष्ट्रपति के तौर पर अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।”
Read also-भारत-बांग्लादेश व्यापार छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से ठप, सैकड़ों ट्रक बॉर्डर पर फंसे
बाइडेन का ये फैसला उनकी सेहत में गिरावट के समय आया है।राष्ट्रपति कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अपने डेलावेयर निवास पर आइसोलेशन में हैं।बाइडन ने कहा कि वो इस सप्ताह के अंत में अपने निर्णय के बारे में ज्यादा विस्तार से देश को बताएंगे।उन्होंने कहा, “मैं उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे फिर से चुनने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैं इस सारे काम में असाधारण भागीदार होने के लिए उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अमेरिकी लोगों का आभार जताना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया है।”राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिका की उप- राष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो एक “असाधारण साथी” हैं।