(अजय पाल)Kangana Ranaut: मशहूर बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।कंगना राजनीति से लेकर इंटरनेशनल मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती है।वह अक्सर अपने बयानों को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।फिलहाल कंगना की फिल्म तेजस फ्लॉप होने की कगार पर है।ऐसे में अभिनेत्री का मन परेशान चल रहा है।वह अपने मन को शांत कराने के लिए द्वारकाधीश मंदिर पहुँची।भगवान के सामने कंगना ने पॉलिटिक्स में अपनी एंट्री को लेकर भी कई खुलासे किए।
कंगना रनौत से अक्सर पॉलिटिक्स में एंट्री करने को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जाते रहे है।लेकिन इस बार उन्होनें राजनीति में एंट्री को लेकर एक पॉजिटिव जवाब दिया है।अभिनेत्री ने लोकसभा चुनाव लडने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।ऐसे में कंगना राजनीति में जल्द एंट्री ले सकती है।
Read also-रेव पार्टी में सांप का जहर-विदेशी लड़कियों की सप्लाई, नोएडा में बिग बॉस विनर Elvish Yadav पर FIR
लोगो ने किया ट्रोल –कंगना रनौत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया।जिसमें वह द्वारका नगरी में नाव में बैठकर घूम रही है। उन्होने इस जगह की जमकर तारीफ की इस दौरान अभिनेत्री गहरी सोच में डूबी नजर आ रही है।लोगों ने कंगना को जमकर ट्रोल किया और कहा वह अब सोशल मीडिया में रील्श ही बना सकती है।क्योकि फिल्में बनाना अब उन्हे नहीं आता है।
कंगना ने बोल दी बड़ी बात – कंगना ने मीडिया से बात करते हुए लिखा कई दिनों से परेशान थी।ऐसे में द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद मन को शांति मिली।कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को बताते हुए लिखा है-कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं।श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही,यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों।मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
