केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित

JP Nadda: केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने आज 11 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 सालों में देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। पीएम ने तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर प्रदर्शन, जवाबदेही और सुशासन पर आधारित शासन की शुरुआत की है।जेपी नड्डा ने कहा कि, “मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ समावेशी विकास को बढ़ावा दिया। आज लोग गर्व से कहते हैं – ‘मोदी है तो मुमकिन है।'”

Read also-Cargo Ship Fire: केरल तट पर टला बड़ा हादसा, 18 क्रू मेंबर रेस्क्यू

जेपी नड्डा ने कहा कि “पिछले 11 सालों में जो काम हुआ है, वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमारी सरकार ने आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और वैश्विक नेतृत्व में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 2014 से पहले भ्रष्टाचार और नकारात्मकता का माहौल था, लेकिन आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।इस दौरान जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के कुछ फैसलों का जिक्र करते हुए उन्हें ऐतिहासिक बताया।इसमे अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक का खात्मा, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नोटबंदी और महिला आरक्षण विधेयक शामिल हैं।

Read also- Meghalaya: राजा रघुवंशी हत्या मामले में ट्विस्ट, पुलिस बोली- सोनम ही मुख्य आरोपी..

जेपी नड्डा ने कहा कि इन फैसलों ने समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की प्रभावी रणनीति और 220 करोड़ मुफ्त टीकों के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।जेपी नड्डा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और नकारात्मकता का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था। लेकिन मोदी सरकार ने पारदर्शी और भविष्योन्मुखी शासन मॉडल बनाया। जेपी नड्डा ने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अमृत काल भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक नेता बनाने का समय है। बीजेपी ने इस अवसर पर देशव्यापी प्रचार अभियान की भी योजना बनाई है। 9 से 11 जून तक केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता विभिन्न राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे। साथ ही, सरकार ने 11 साल की उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक ई-बुक भी जारी किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *