JP Nadda: 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज BJP के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अरुण सिंह, राधामोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झंडोत्तोलन के उपरांत जेपी नड्डा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। समूचे देश में खुशनुमा माहौल है।
Read Also: उल्फा-आई ने पूरे असम में 24 बम लगाने का किया दावा, तलाश में जुटी पुलिस
जेपी नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत काल में देश के युवा, किसान, महिला, आदिवासी, दलित समेत सभी लोग सभी भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि सभी देशवासियों, BJP कार्यकर्ताओं और डिजिटल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए सभी लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र और प्रजातांत्रिक देश है। लोकतंत्र की जननी भारत जब अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और अपने शहीदों, वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद कर रहा है। जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपनी शहादत दी और उनके माध्यम से हम लोगों को आजादी मिली है। हम लोगो को उस आजादी को संजोकर और संभाल कर रखना है और देश को “विकसित राष्ट्र” की ओर ले जाना है।
Read Also: चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन… सिग्नेचर ब्रिज का है मामला
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदरणीय PM नरेन्द्र मोदी जी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए आने वाले समय में देश के लिए लक्ष्य निर्धारित किये हैं। फिर चाहे वो ज्ञान का क्षेत्र, विज्ञान का क्षेत्र, स्वास्थ्य का क्षेत्र, आर्थिक जगत का क्षेत्र हो या फिर मानवता से जुड़े हुए पैमाने हों। हमें सभी क्षेत्रों में भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में आगे ले जाना है। इसीलिए स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य बनता है कि हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में कोई कसर न छोड़े और देश के सभी लोगों को अपने साथ लेकर इस भव्य यात्रा में पूरा योगदान करें। मुझे पूरा विश्वास है कि BJP का एक-एक कार्यकर्त्ता देशवासियों के साथ मिलकर इस विकसित राष्ट्र की यात्रा की संकल्पना को पूरा करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter