कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विदेश में दिया गया बयान पर लगातार विरोध जारी है। भाजपा हमलावर है। वहीं कांग्रेस साफ कर चुकी है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेगे। इस बीच, राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा में अपने बयानों पर सफाई दे सकते हैं।
नड्डा ने किया राहुल पर हमला
इसी क्रम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद पर हमला बोला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी जी भारत लोकतंत्र की जननी है। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक विरासत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आज देश में आपकी पार्टी की कोई नहीं सुनता, जनता आप पर भरोसा नहीं करती। यही कारण है कि आपकी पार्टी का लगभग सफाया हो गया है।इससे पहले कांग्रेस नेता ने लंदन में दिए उनके भाषणों पर संसद में जारी सत्तापक्ष के संग्राम पर पलटवार करते हुए कहा है कि संसद में अदाणी मुद्दे पर उनके उठाए सवालों को भटकाने के लिए सरकार की ओर से यह तमाशा किया जा रहा है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा,, मैं एक सांसद हूं और मेरे ऊपर संसद में आरोप लगे हैं। मैं संसद में ही आरोपों का जवाब दूंगा। यदि देश में लोकतंत्र है तो मुझे सदन में बोलने का मौका मिलेगा।लंदन से लौटे राहुल गुरुवार को लोकसभा पहुंचे मगर सदन तत्काल स्थगित हो गया। उसके बाद उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ जाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और अपना पक्ष रखने के लिए समय देने का अनुरोध किया।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैंने स्पीकर से अनुरोध किया है कि सरकार के चार-चार मंत्रियों ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, मेरा सांसद के नाते अधिकार है कि मैं सदन में इसका जवाब दूं।
Read also:- दक्षिण से उत्तर तक बदलेगा मौसम का रुख
भाजपा माफी पर अड़ी
विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राहुल पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल का अहंकार देश से बड़ा नहीं हो सकता है और यदि वे देश की 140 करोड़ जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा पूरे देश में उनके खिलाफ अभियान चलाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
