Junior Men’s Hockey World Cup : शूटआउट में स्पेन को हराकर जर्मनी आठवीं बार जीता

Junior Men's Hockey World Cup, Junior Hockey World Cup , जूनियर हॉकी विश्व कप , Germany vs Spain hockey final , जर्मनी बनाम स्पेन हॉकी फाइनल , Germany wins eighth title , जर्मनी आठवीं बार विजेता , Hockey shootout results , हॉकी शूटआउट परिणाम",

Junior Men’s Hockey World Cup: जर्मनी ने बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में बुधवार को स्पेन को शूटआउट में 3-2 से हराकर आठवीं बार जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप जीत लिया ।सेमीफाइनल में भारत को हराने वाली जर्मनी के लिए बेनेडिक्ट गेयेर, एलेक वोन श्वेरिन और बेन हासबाश ने गोल किये जबकि स्पेन के लिये पाब्लो रोमन और जुआन प्राडो ही गोल कर सके ।Junior Men’s Hockey World Cup

Read also-महाराष्ट्र में ईडी-एटीएस ने ठाणे में संदिग्ध आतंकी वित्तपोषण मामले में संयुक्त छापेमारी की

इससे पहले निर्धारित समय में जर्मनी के लिये 26वें मिनट में जस्टस वारवेग ने गोल किया जबकि स्पेन के लिये 54वें मिनट में जी कोरोमिनास ने बराबरी का गोल दागा ।(Junior Men’s Hockey World Cup ) जर्मन टीम सात बार (1982, 1985, 1989, 1993, 2009, 2013, 2023) खिताब जीत चुकी है । वहीं स्पेन ने 2005 में रोटरडम और 2023 में भुवनेश्वर और राउरकेला में हुए टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।

Read also-Ayodhya Accident : अयोध्या में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत,13 घायल

इससे पहले पांचवें और छठे स्थान के मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में 4-3 से हराया । निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में बेल्जियम के लिए कप्तान लुकास बाल्थाजार, गुएरलेन हावाक्स, मैक्सिमिलन लैंगर और निकोलस बोगाएर्त्ज ने गोल किये जबकि नीदरलैंड के लिये जेल प्लांटेंगा, जान वान टीलैंउ और थिस बाकेर ही गोल कर सके ।वहीं सातवें और आठवें स्थान के मुकाबले में फ्रांस ले न्यूजीलैंड को 4-1 से मात दी ।Junior Men’s Hockey World Cup

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *