कांटा लगा फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की 42 की उम्र में निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Shefali Jariwala: कांटा लगा’’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (42) की शुक्रवार रात मौत हो गई।शेफाली को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उप-नगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर आए थे।अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित किया।’मुंबई पुलिस ने कहा कि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

Read also- बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज फिर बनी मां, बेटे को जन्म दिया

मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।पुलिस ने कहा, “उनका शव अंधेरी में स्थित घर में मिला। पुलिस को शनिवार रात एक बजे सूचना मिली। शव पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।अधिकारी ने बताया कि ‘मोबाइल फोरेंसिक यूनिट’ और मुंबई पुलिस की एक टीम गोल्डन रेज़-वाई बिल्डिंग में स्थित अभिनेत्री के अपार्टमेंट पहुंची।

शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं। ये गाना 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था।शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेकर लोकप्रियता हासिल की थी। मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं।उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें। जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो।”

Read also- हिंसक झड़प में तब्दील हुई मामूली कहासुनी, स्कूटर छू जाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

शेफाली की अचानक मौत पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है। गायक मीका सिंह ने कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी दोस्त जरीवाला की मौत की खबर सुनकर हैरान हैं।मीका सिंह ने लिखा, ‘‘मैं गहरे सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं। अब भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।’

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘‘मैं ये खबर सुनकर लगे सदमे से उबर नहीं पा रही हूं… मेरा दिल टूट गया है।’’अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि वे शेफाली के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। त्रिपाठी ने ‘एक्स’ पर कहा, “शेफाली के निधन की खबर सुनकर मैं अब भी स्तब्ध हूं। वे बहुत जल्दी इस दुनिया से चली गईं। उनके पति और परिवार के लिए बहुत दुखी हूं।

अभिनेता-हास्य अभिनेता कीकू शारदा ने शेफाली के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, “ये चौंकाने वाला है!!!!!! मैंने उनके साथ कुछ वेब शो में काम किया है। वह ऊर्जा से भरपूर, जीवंत शख्सियत थीं और हमेशा सभी का अभिवादन एक बड़ी, चमकदार मुस्कान के साथ करती थीं। आपकी याद आएगी शेफाली।”अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने शेफाली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मुझे लगता है कि बिग बॉस वह जगह जिसे शाप लगा हुआ है।खुराना ने 2021 में “बिग बॉस 13” के विजेता और अभिनेता की हृदय गति रुकने के कारण मौत होने के संदर्भ में यह बात कही।अभिनेता अली गोनी ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *