कंगना रनौत: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी के बाद मंडी से BJP की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुईं हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत मंगलवार शाम BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मिलने पहुंचीं। कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक बयान को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों की मुलाकात हुई । 37 साल की कंगना रनौत ने कहा उन्हें पार्टी की गरिमा बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के साथ चलना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा।
दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई यह मुलाकात लगभग 50 मिनट तक चली। इससे पहले, मंगलवार की दोपहर में कंगना ने बताया था कि उन्हें BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है। मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जेपी नड्डा के साथ फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट की।
Read Also: दिल्ली: उस्मानपुर में युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या,पूरे इलाके में दहशत का माहौल
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से मुलाकात हुई। मैं उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगी, मैं अपने क्षेत्र मंडी की प्रगति और समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करूंगीं. जय हिंद।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट की आलोचना करते हुए कंगना रनौत कह चुकी हैं कि वह एक अभिनेत्री हैं और तमाम महिलाएं, चाहे उनका कोई भी पेशा हो, सभी महिलाएं सम्मान की पात्र हैं। किसी भी महिला को अपमानित करना गलत है। उन्होंने इस पर दुख जताते हुए कहा कि मंडी को पूरे विश्व में छोटा काशी कहा जाता है, जहां ऋषियों ने तपस्या की है और इसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी से मंडी के लोगों को और उन्हें भी बहुत दुख हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
