Kangana Ranaut Slapped News:कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर सामने आई । मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हुई.तभी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कर्मी ने थप्पड़ मारा दिया. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो, CISF के एक महिला कर्मी ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद कंगना रनौत ने एयरपोर्ट पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
जानिए पूरा मामला- थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कहा बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं के बारे में एक गलत बयान दिया कि पंजाब की महिलाएं पैसे के लिए किसानों के आंदोलन में भाग लेती हैं।जैसे ही महिला सुरक्षाकर्मी कंगना को थप्पड़ जड़ देती है। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल मच जाता है। वायरल वीडियो में आप देखा जा सकता है कि कंगना काफी गुस्से में दिखीं।कंगना का स्टाफ भी काफी गहमागहमी में CISF और एयरपोर्ट अधिकारियों से नाराज दर्ज करता दिखा ।
Read Also: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के घर पर बैठक, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल
बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारे गए थप्पड़ के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है। कंगना रनौत ने वीडियो संदेश जारी कर बताया है कि एयरपोर्ट पर उनके साथ क्या-क्या हुआ। उन्होंने कहा कि वह सिक्योरिटी चेक के बाद एयरपोर्ट पर खड़ी ही थीं तभी एक महिला सीआईएसएफ जवान ने अचानक से उन्हें साइड से चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला सिपाही को डीजी सीआईएसएफ ने निलंबित कर दिया है।
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बीजेपी सांसद और एक्टर कंगना रानौत को सीआईएसएफ़ महिला जवान पर थप्पड़ मारने का आरोप pic.twitter.com/lSPRTIU3hw
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 6, 2024
Read Also: Mumbai: अजित पवार के घर बैठक, लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदर्शन का जायजा
मंडी सीट से बनी सांसद- बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत नें लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विक्रमादित्य सिंह ) को 74755 वोटों से हराया था। कंगना को कुल 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे।यह उनके जीवन का पहला चुनाव था और उसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter