नई दिल्ली: ट्विटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। ट्विटर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हिंसा की घटनाओं से संबंधित कंगना के उस विवादित ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में
यह कार्रवाई की है, जिसे प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अपमानजनक और राजनीति से प्रेरित माना गया।
कंगना ने अपने ट्वीट में कहा कि यह भयानक है। हमें गुंडई को मारने के लिए सुपर गुंडई चाहिए। वह ताड़का की तरह है। मोदी जी, वर्ष 2000 की शुरुआत वाले अपने विराट रूप को दिखाओ।
उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन हैशटैग भी किया। ट्वीटर ने अपने बयान में कहा कि कंगना रनौत लगातार ‘हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी’ का उल्लंघन कर रही थी, इसलिए उनका अकाउंट अब हमेशा के लिए निलंबित कर दिया गया है।

कंगना ने ट्विटर सस्पेंशन के संदर्भ में कहा कि ट्विटर ने ऐसा करके मेरा ही प्वाइंट साबित किया है कि वे अमरिकी हैं और जन्म से ही एक गोरा इंसान गहरे रंग के इंसान पर अपना मालिकाना हक समझने लगता है।
वे आपको बताना चाहते हैं कि हमें क्या सोचना चाहिए क्या बोलना चाहिए और क्या करना चाहिए, मेरे पास बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जहां मैं अपनी आवाज बुलंद कर सकती हूं, मैं सिनेमा के जरिए भी अपनी कला को दिखा सकती हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

