खड़गे के बयान पर सदन में हंगामा, उठी माफी की मांग

(प्रदीप कुमार): संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा जारी है। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलवर में दिए बयान पर राज्‍यसभा में खूब हंगामा हुआ।इस बयान में खड़गे ने कहा था कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन भाजपा वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक कुत्ता भी नही मरा। बीजेपी सांसदों ने खड़गे के इस बयान को अपमानजनक बताते हुए माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

नेता सदन पीयूष गोयल ने सदन में कहा कि, ‘अलवर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बेहद अभद्र बयान दिया। उन्‍हें सदन से माफी मांगनी चाहिए।’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसा बयान देकर खड़गे अपनी सोच और ईर्ष्‍या दिखा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मांग की कि जब तब खरगे माफी नहीं मांगते, उन्‍हें सदन में रहने की अनुमति न दी जाए।

इस पर सदन में खूब हंगामा हुआ। भारी हंगामे और शोरगुल से नाराज सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों को हंगामा ना करने की चेतावनी दी। सभापति धनखड़ ने कहा कि ‘135 करोड़ जनता हमें देखकर हंस रही है। सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामा कर रहे सांसदों को चेतावनी दी कि इस तरह का व्‍यवहार आगे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा वे अबतक बेहद नरमी से पेश आते रहे हैं। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने का मौका मिला तो खड़गे अपने बयान पर कायम रहे।खड़गे ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा इस पर सदन में फिर हंगामा शुरू हो गया।

हंगामे और शोरगुल के बीच राज्‍यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात पर अड़े रहे। खड़गे ने कहा कि जो उन्‍होंने कल अलवर में कहा, उसे सदन में दोहरा देंगे तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगा। खड़गे ने कहा कि मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि आज़ादी की लड़ाई में इनका कोई रोल नहीं था।

खड़गे ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी देश की एकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है इंदिरा जी ने देश के लिए जान दी, राजीव जी ने अपना खून बहाया है,कांग्रेस के लोगों ने देश के लिए खून दिया है माफी मांगने वाले लोगों से हम क्‍या उम्‍मीद करें आपने क्‍या किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे शायद इतिहास भूल गए हैं। सुनीता सुमन पीयूष गोयल ने कांग्रेस की गलत नीतियों की याद दिलाते हुए जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र किया।

सदन के बाहर केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया।प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने जिस तरह की भाषा अलवर में प्रयोग की हैं उसकी घोर निंदा करता हूं। अपना हमला जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह ओरिजिनल कांग्रेस नहीं है।यह गलत कहते हैं कि आजादी की लड़ाई में केवल कांग्रेस थी आजादी के बाद गांधी जी ने खुद कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस और तिलक जैसे नेताओं के साथ कैसे व्यवहार किया है। ये कांग्रेस असली कांग्रेस नही है ये इटेलियन कांग्रेस है और ये रबर स्टैम्प अध्यक्ष है।

Read also: BJP संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने सांसदों को स्वस्थ रहने का दिया मंत्र, मिलेट्स खाने की दी सलाह

बहरहाल सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच के ताजा लड़ाई ऐसे वक्त शुरू हुई है जब चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है और इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे के अलवर में दिए बयान को लेकर सदन में नई राजनीतिक लड़ाई छिड़ गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *