Kapil Sharma– मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने नए कॉमेडी शो के लिए नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की है। नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अपने फेमस “द कपिल शर्मा शो” से इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में सिक्का जमाने वाले कपिल शर्मा जल्द ही दुनियाभर में अपने फैन्स के लिए नया और रोमांचक “कॉमेडी शो” लाने जा रहे हैं।
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके इस नए शो में अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने कहा कि ये स्टैंडअलोन कॉमेडी शो नहीं है बल्कि इसमें हंसी और मनोरंजन का डबल डोज है। ये शो उस शानदार कॉमेडी को लाने का वादा करता है जिसके लिए कपिल शर्मा को जाना जाता है।
Read also-गोवा में होने वाले 54वें भारतीय ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ के प्रतियोगिता सेक्शन के लिए चुनी गई फिल्म ‘ढाई आखर’
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा कि कपिल शर्मा बहुत बड़े कॉमेडियन हैं। उन्होंने अपनी कॉमेडी से भारत में काफी नाम कमाया है। मोनिका शेरगिल ने कहा, “हमें कपिल के साथ अपनी पार्टनरशिप को बढ़ाने और इंडियन कॉमेडी के किंग को उनके प्रिय और जाने-माने को-स्टार के साथ नेटफ्लिक्स पर बिल्कुल नए कॉमेडी शो में लाने पर बेहद गर्व है। कपिल नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो के जरिए भारत को हंसाना जारी रखेंगे और लाखों लोगों का एंटरटेनमेंट भी करेंगे।”
“द कपिल शर्मा शो” 2016 में सोनी पर आने के बाद दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ। शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत इंडियन सिनेमा के जाने-माने सितारे अक्सर इस शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते रहे हैं।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

