गोवा में होने वाले 54वें भारतीय ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ के प्रतियोगिता सेक्शन के लिए चुनी गई फिल्म ‘ढाई आखर’

dhaee aakhar– नवंबर से गोवा में शुरू होने वाले 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2023 के प्रतियोगिता सेक्शन के लिए फिल्म ‘ढाई आखर’ को चुना गया है। वरिष्ठ लेखक अमरीक सिंह दीप के उपन्यास ‘तीर्थाटन के बाद’ पर आधारित ‘ढाई आखर’ हर्षिता नाम की ऐसी महिला की कहानी है, जो सालों तक घरेलू हिंसा और अपमानजनक वैवाहिक जीवन की शिकार रही। फिल्म का निर्देशन प्रवीन अरोड़ा ने किया है। कबीर कम्युनिकेशंस और आकृति प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘ढाई आखर’ फीचर फिल्म है।..dhaee aakhar

गोवा प्रीमियर में इस फिल्म का मुकाबला कंतारा, गुलमोहर और 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए चुनी गई 2018 की एवरीवन इज ए हीरो जैसी फिल्मों से होगा। निर्देशक प्रवीन अरोड़ा का कहना है कि फिल्म ‘ढाई आखर’ प्यार का गीत है, जो किसी की जिंदगी को बदलने की ताकत रखता है। ये फिल्म दिखाती है कि कैसे परिवारों में महिलाओं के साथ गलत बर्ताव और हिंसा को सामान्य रूप से स्वीकार कर लिया जाता है, जिससे उनके व्यक्तित्व पर गहरा और बुरा असर पड़ता है।

Read also-AQI के ‘ज्यादा गंभीर’ कैटेगरी में पहुंचने पर आर्टिफिशियल रेन पर फैसला लेंगे- गोपाल राय

इस फिल्म में हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने हर्षिता का मुख्य किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म और थिएटर के जाने माने अभिनेता हरीश खन्ना और मराठी अभिनेता रोहित कोकाटे ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म ‘गांधी गोडसे- एक युद्ध’ के मशहूर लेखक असगर वजाहत ने इस फिल्म की पटकथा और डायलॉग लिखे हैं। टीम में गीतकार इरशाद कामिल, हिंदी और बंगाली संगीत निर्देशक अनुपम रॉय और गायिका कविता सेठ भी हैं।

फिल्म ‘ढाई आखर’ को उत्तराखंड के आध्यात्मिक और खूबसूरत परिवेश में फिल्माया गया है। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ब्रजमोहन को भरोसा है कि इसकी कहानी दर्शकों को दिलो-दिमाग पर जरूर असर डालेगी। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर इसी साल 25 नवंबर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा।

PTI

So

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *