Kargil Vijay Diwas: देश 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है, सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान पर समारोह का आयोजन किया गया। Kargil Vijay Diwas
Read Also: हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात
बता दें, लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। रिज ग्राउंड में सेना के हथियारों और उपकरणों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में कारगिल विजय दिवस के महत्व के बारे में जनता, (खास तौर पर युवा पीढ़ी) को बताया गया।
Read Also: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा में अर्धसैनिक बलों की विभिन्न मांगों को उठाया
कारगिल विजय दिवस महोत्सव में स्थानीय और पर्यटकों ने प्रदर्शनी को देखा। इस दौरान सैन्य बैंड भी दिखाए गए। सैनिकों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक संगीत का प्रदर्शन किया। कारगिल युद्ध में सेना को दुश्मन से मुक्त कराने वाले वीरों की शौर्य गाथाओं को याद करते हुए कारगिल के शहीदों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान रिज मैदान पर सेना की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी लोगों को आकर्षित की। इसमें कारगिल युद्ध के दौरान प्रयोग किए गए हथियार भी दिखाए गए। सैन्य पाइप बैंड और सिम्फनी बैंड भी दिखाई दिए।
