Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) में बेंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे के केजीएफ सेक्शन पर सोमवार 6 अक्टूबर को एक ट्रक और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। मारे जाने वालों में से एक एंबुलेंस चालक है, जिसने अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा किया था। उसके साथ यात्रा कर रहे बाकी दो लोग घायल हो गए। बाकी घायल मिनी ट्रक में यात्रा कर रहे थे।
Read Also: BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने की मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर हमले की निंदा
बता दें, घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा दुर्रघटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।