CM सिद्दारमैया ने HC में दायर की रिट पिटीशन, राज्यपाल के आदेश को दी चुनौती

Karnataka: CM Siddaramaiah filed writ petition in HC, challenged Governor's order, Karnataka Governor grants permission to prosecute CM Siddaramaiah in MUDA scam, power of governor to give permission to prosecute chief minister, prevention of corruption act section 17 a, bnss section 218, #karnataka, #cmsiddaramaiah, #LatestNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोमवार यानी आज 19 अगस्त को हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर की। इस याचिका में उन्होंने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले मामले में उनके खिलाफ मुकदमे को मंजूरी देने के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को चुनौती दी है। Karnataka: 

Read Also: नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की मुलाकात

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि राज्यपाल ने ये आदेश बिना सोचे-समझे, वैधानिक आदेशों का उल्लंघन करते हुए जारी किया है। इसके साथ ही सिद्दारमैया ने राज्यपाल पर आरोप लगाया की ये फैसला मंत्रिपरिषद की सलाह समेत भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत जरूरी संवैधानिक सिद्धांतों के उलट जारी किया गया है। सीएम सिद्दारमैया ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए और भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत, मंजूरी देने संबंधी 16 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है।

Read Also: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर मृतका के पिता बोले- पूरे विभाग पर है संदेह

बता दें, सिद्दारमैया ने हाई कोर्ट में रिट पिटीशन याचिका दायर करने की जानकारी देते हुए कहा, माननीय राज्यपाल का फैसला कानूनी रूप से अस्थिर और गलत है। इसलिए याचिकाकर्ता ने 16 अगस्त 2024 के विवादित आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए ये याचिका दायर की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *